पूर्णिया ,अभय कुमार सिंह : सबके पास पार्टी है, पैसा है, उनके पास जनता मालिक हैं । उक्त बातें रूपौली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह विधायक पद के लिए निर्दलीय प्रत्याषी शंकर सिंह की धर्मपत्नी पूर्व जिप अध्यक्ष सह जिप सदस्य प्रतिमा सिंह उर्फ सुनीता सिंह ने अपने पति के प्रचार-प्रसार के दौरान आम जनता को संबोधित करते हुए कहीं । यह बता दें कि रूपौली विधानसभा की पूर्व विधायक बीमा भारती के द्वारा त्यागपत्र देने के बाद यहां उपचुनाव होने जा रहा है । इसी को लेकर सभी पार्टी एवं प्रत्याषी अपने-अपने प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं । इसी के तहत यहां के पूर्व विधायक शंकर सिंह को जब उनकी पार्टी लोजपा उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया, तब उन्होंने यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया तथा वे कैंची छाप के साथ चुनाव मैदान में हैं । उन्हीं की जीत के लिए उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह उर्फ सुनीता सिंह क्षेत्र में धुंआधार प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं ।
वह आम जनता से संबोधित करते हुए कह रही थीं कि लगभग सभी प्रत्याशी के पास पार्टी है, पैसा है, परंतु उनके पास जनता मालिक हैं, उन्हीं के आशीर्वाद से वह इस चुनावी नैया पार लगवाना चाहती हैं । पिछले 24 सालों से हारने के बाद भी कभी भी जनता मालिक की सेवा से उबी नहीं, बल्कि और लगन से उनकी सेवा में उनके पति उनकी सेवा में लगे रहे । इस बार भी वह आंचल फैलाकर जनता मालिक से उनका आशीर्वाद मांग रही हैं । अब बस उनका जनता मालिक ही उनका सहारा हैं । उनका आशीर्वाद मिला तो, निश्चित ही उन्हें प्रसाद मिलेगा ही । इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद थे ।