पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: : मोहनपुर बाजार के विवेकानंद चैक पर मुर्गा का मांस बेचने के आड़ में वर्षो से चला रहे अवैध शराब के कारोबारी को उत्पाद विभाग की टीम ने धर-दबोचा है तथा इस कार्य में लगे पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर ले गई है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि विवेकानंद चैक पर वर्षो से मुर्गा का मांस बेचने की आड में अवैध देशी-विदेशी शराब की तस्करी एवं होम डिलीवरी हो रही थी। इसमें गांव के ही तुफानी मंडल एवं उसका पुत्र श्रवण कुमार शामिल थे। इससे सभी लोग त्रस्त थे, कईबार लोगों ने प्रशासन को खबर भी किया, परंतु प्रशासन शथिल पडा रहा। अंत में इस बात की सूचना उत्पाद विभाग को दिया गया। खबर मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम ने चिन्हित दुकान पर छापामारी की तथा मौके पर आम बेचनेवाले कार्टून में भरे हुए देशी एवं विदेशी शराब को बरामद किया।
साथ ही पिता कस्तुरी मंडल एवं उसके पुत्र श्रवण कुमार को गिरफ्तार करके ले गई। इस बात की चर्चा काफी जोरों पर है कि बाजार में ही मोहनपुर थाना स्थापित होने के बाद भी आजतक पुलिस की नजर से कैसे यह अवैध धंधा छूपा रहा, लोगों की समझ से बाहर है। इस कारोबारी के पकडे जाने से यहां के लोगों ने चैन की सांस ली है। इससे विवेकानंद चैक का पूरा माहौल शाम होते ही खराब हो जाता था तथा शराब पीकर हो-हंगामा आम बात हो गई थी। वही इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया की उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ दो को पकडी है तथा साथ ले गई है। कितनी मात्रा में शराब पकडी गई है, उन्हें पता नहीं है।