सुपौल : सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। छातापुर थाना प्रभारी त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार ने एक प्रेस वार्ता में खुलासा किया कि जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी गांव निवासी भूपेंद्र यादव ने अपने बेटे नीतीश कुमार की हत्या करवाने के लिए 1 लाख 60 हजार रुपये की सुपारी दी थी।
20 दिसंबर 2023 को नीतीश लापता हो गया था और उसके पिता भूपेंद्र ने 24 दिसंबर को लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि, पुलिस जांच में पता चला कि भूपेंद्र ही अपने बेटे की हत्या का षड्यंत्र रच रहा था। पुलिस ने एक संदिग्ध रमेश फौजी को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और पूरे हत्याकांड का खुलासा किया।
पुलिस की जांच में पता चला कि भूपेंद्र ने ही अपने बेटे की हत्या की सुपारी दी थी। पुलिस ने रमेश फौजी को गिरफ्तार कर लिया है और भूपेंद्र यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। पुलिस ने डहरिया गांव के पास मिरचैया नदी के किनारे से लगातार 9 घंटे तक पुलिस पदाधिकारी जेसीबी मशीन के जरिए शव की बरामदगी के लिए मिट्टी की खुदवाई करवाई। इसके बाद मिट्टी में दफन कंकाल में परिवर्तित शव को बरामद किया गया।