पूर्णिया : भारतीय स्टेट बैंक, वित्तीय साक्षरता केंद्र, जिला अग्रणी प्रबंधक, पूर्णिया के सौजन्य से बलिया गाँव प्रखंड भवानीपूर मे वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक अजय कांत झा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार, ने कार्यक्रम की शुरुआत सभी का अभिनंदन करते हुए वित्तीय सह डिजिटल पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया और जागरुक किया l श्री अजय झा ने कहा कि “बचाए आज, सवारे कल” l
बजट बनाए और सोच समझकर ख़र्च करे l भारतीय रिजर्व बैंक कहता है “करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय-स्मार्ट” l छोटी छोटी बचत से बड़ी बचत होता है. बूंद बूंद से घडा भरता है. बचत की आदतें सभी को अपनाने की जरूरत है अर्थिक रूप से परिवार को मजबूती प्रदान करने के लिए l
भारतीय स्टेट बैंक के whatsapps नंबर 9022690226 पर विस्तार पूर्वक बताया जिससे खाते का statement, मिनी statement, बैलेंस enquire और डिजिटल बैंकिंग जानकारी प्राप्त कर सकते अपने पंजीकृत मोबाइल के माध्यम से जो बहुत ही सरल और आसान है. मिस कॉल नंबर 09223488888 पर भी प्रकाश डाले और ग्राहकों को फायदा उठाने के लिए जागरूक किया. टोल फ्री नंबर 18001234 और 18002100 पर भी बैंकिंग जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं l
वेबसाइट www.sbi.co.in पर भी प्रकाश डाले. लेनदेन डिजिटल करने के लिए प्रेरित किया. डिजिसाथी 14431, 18008913333, 892891333 पर भी चर्चा किया गया. गोपनीय जानकारी किसी को शेयर नहीं करना है l कार्यक्रम को जिला अग्रणी प्रबंधक ने भी संबोधित किया और माइक्रो क्रेडिट से दूरी बनाए रखने का सुझाव दिया. ग्रामीणों ने कार्यक्रम आयोजन पर हर्ष ब्यक्त किया l