पूर्णिया/रूपौली/अभय कुमार सिंह : टीकापटी थाना क्षेत्र के छर्रापटी नग्रहबासा गांव में बीती देर रात लगी आग लगने से लाखो रूपये के सामान जलकर खाक हो गए हैं । ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया है । घटना के बारे में पीडित विनोद शर्मा ने बताया कि उसका घर एवं किराना सह मनिहारा दुकान साथ-साथ है । अचानक रात को उसकी दुकान से आग की लपटें उठने लगीं ।
वे लोग शोर मचाते हुए आग बुझाने दौडे । संयोग था कि अभी लोग पूरी तरह से सो नहीं पाए थे । लोग अपने-अपने घरों से आग बुझाने का सामान लेकर दौडे तथा किसी प्रकार काबू पाया । तबतक उसके लाखो के सामान जलकर खाक हो गए ।
वह रोते हुए कहा कि कर्ज लेकर किसी प्रकार अपनी दुकान चलाता था, अब किस प्रकार कर्ज चूकाएगा, समझ से बाहर है । मुखिया सुलोचना देवी, सामाजिक कार्यकत्र्ता पप्पू मंडल ने उसे संतावना देते हुए सरकार से पीडित परिवार को नियमानुसार मुआवजा देने की मांग की है ।