पूर्णिया : कल खुश्की बाग फल मंडी में हुए बड़ी आग लगी से लोगों का काफी नुकसान हुआ । लोग हतप्रभ हैं और चिंता से मरे जा रहे हैं । सभी का वर्तमान और भविष्य प्रभावित हो गया है, इस दुख भरे मौके पर बिहार सरकार की खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री तथा धमदाहा विधायक लेसी सिंह घटनास्थल पर पहुंची और सभी पीड़ितों से मुलाकात किया। उन्होंने सभी पीड़ितों से नुकसान की जानकारी ली।
सभी को सरकारी मदद करवाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि पूर्णियॉं के खुश्कीबाग फल मंडी में देर रात आग लगने की ह्रदय विदारक घटना से अत्यंत दुखी हूँ । उन्होंने अधिकारियों से बात की तथा अग्निपीड़ित परिवारों की यथाशीघ्र मदद करने के लिए कहा।