पूर्णिया : अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस पूर्णियाँ नगर निगम क्षेत्र सतडोब बेलौरी में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। जिला अध्यक्ष मनोज कुमार मोनू की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया। मोनू ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि यह उत्सव 24 जून से 1 जुलाई तक मनाया जाएगा। इस दौरान मानव सेवा, रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर और वृक्षारोपण जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा, “हमारा ध्येय है – हिन्दू ही आगे, हमारा उद्देश्य समृद्ध हिन्दू, सुरक्षित हिन्दू, सम्मानयुक्त हिन्दू।”
रानीपतरा और सतडोब में दो हनुमान चालीसा केंद्रों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। रानीपतरा में अरविंद कुमार साह के नेतृत्व में महावीर मंदिर में वृक्षारोपण किया गया। शाम को ओम सोनी, डॉ. सुबोध जयसवाल और सागर गुप्ता की अगुवाई में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ हुआ। इन कार्यक्रमों में बालवीर साह, मनोज कुमार साह, सोनू सिंह, सचिन कुमार, गोबर्धन कुमार, मोहन, नमन, जय सोनी, आशीष, मुकेश कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। स्वीटी कुमारी, रिंकू देवी, रेणु देवी, मंजु देवी, बबीता देवी जैसी महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अभिषेक, मनोरंजन और नन्हे जैसे युवाओं की भी सक्रिय भागीदारी रही।