पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: भवानीपुर में हुए व्यवसाई गोपाल यादुका की हत्या के बाद जदयू व्यवसायिक एवम उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सह जदयू के प्रदेश कोषाध्यक्ष विधान परिषद सदस्य ललन सर्राफ ने परिजनों से मुलाकात की और कहा कि मृतक गोपाल यादुका के परिजनों को उचित न्याय मिलेगी। ललन सर्राफ को परिजनों ने कहा कि हमलोगों को विशेष जांच करवाकर न्याय मिलनी चाहिए। वहीं ललन सर्राफ ने कहा कि इस हत्या कांड में जो भी दोषी होगा उसे वक्शा नही जायेगा और स्पीडी ट्रायल करवाकर सजा दिलवाई जाएगी। जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनजी प्रसाद ने कहा कि घटना की जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को है।
उन्होंने भी इसकी छानबीन, अनुसंधान की सख्त निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री सचिवालय एवम पुलिस मुख्यालय इस मामले के अनुसंधान का लगातार मोनेट्रिंग कर रहा है। वही इस मौके पर अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मुकेश जैन, पूर्व अध्यक्ष मूलचंद गोलछा, प्रदेश महासचिव शिव प्रकाश गरोड़िया, रवि महावर, उपाध्यक्ष हरी प्रकाश सुल्तानिया, नवगछिया जिलाध्यक्ष सह पार्षद प्रतिनिधि हिमांशु भगत, प्रदेश सचिव उमा मोदी, जिला महासचिव विधानचंद्र भगत, प्रखंड अध्यक्ष रणवीर कुमार और काफी संख्या में व्यवसाई मौजूद थे।