सहरसा/अजय कुमार : जिले के सोनवर्षा नगर पंचायत स्थित रामचन्द्र विद्यापीठ पैरामेडिकल व नर्सिंग काॅलेज में बुधवार को रंगोत्सव का त्योहार होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ईस्ट एन वेस्ट काॅलेज समुह के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन ने मौजूद छात्र/छात्रा व महाविद्यालय के प्राध्यापको को रंग गुलाल लगाकर सभी को होली की बधाई व शुभकामना संदेश दिया l
इस अवसर पर चेयरमैन ने अपने संबोधन में कहा की होली का त्योहार जीवन के विभिन्न रंगो का एक समागम है. कहा यह उत्सव हमें भाई चारगी व समाज को एक सूत्र में बांधने का संदेश देता है.महाविद्यालय के छात्र छात्राओ को अपने संदेश में जीवन के रंगो के साथ साथ अपने चिकित्सा के रंगो को भी समाज के भलाई के लिए हमेशा भरते रहने का उपदेश दिया.इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजन कुमार सिंह ने भी होली की बधाई देते हुए होली के विभिन्न रंग को अपने जीवन में भी आत्मसात करने का संदेश दिया l
होली के गीतो पर झुमकर नाचे गाये छात्र/छात्राऐं l
होली मिलन समारोह के अवसर पर पंडित मोहन ठाकुर के होली गीत पर मौजूद छात्र छात्राऐं व प्राध्यापक सभी ने जमकर नाचते झूमते हुए आंनद उठाया l जोगीरा गीत पर चेयरमैन सहित प्राध्यापकों ने खुब होली के रंगोत्सव त्योहार का आनंद उठाया. इस अवसर पर रामचन्द्र विद्यापीठ पैरामेडिकल काॅलेज के प्राध्यापक सरोज सास्वत,डाॅ एस एन कुमार, बबलू कुमार,पियुश कुमार,अनु प्रिया कुमारी, अखिलेश कुमार, ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राध्यापक सह जनसंपर्क पदाधिकारी अभय मनोज,, रामचन्द्र विद्यापीठ के संजीत कुमार, मनोज कुमार, ज्योति कुमारी सहित अन्य मौजूद थे l