अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): अररिया प्रखंड क्षेत्र के बेलवा पंचायत के टापू टोला वार्ड संख्या 07 में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वही, जिसके बाद परिजन और स्थानीय लोगों के बीच काफी शोर मच गया.वही, इस घटना की सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी. वही, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अररिया नगर थाना पुलिस ने मृत युवती के शव को कब्जे में लेते पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया, जहां शव का पोस्टमार्टम करा कर मृत युवती के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया. वहीं युवती की पहचान सदर प्रखंड क्षेत्र के बेलवा पंचायत के टापू टोला वार्ड संख्या 7 निवासी तासीर की 19 वर्षीय पुत्री नसिया परवीन के रूप में की जा रही है.
घटना को लेकर जानकारी देते हुए मृत युवती के परिजनों ने बताया कि मृत युवती की शादी आज शनिवार को होने वाली थीं. जिसकी शादी की तैयारी घर में चल रही थी व घर के सभी सदस्य युवती के शादी के लिए मार्केटिंग करने बाजार गये हुए थे. जब वह लोग अपने घर लौटे तो युवती को घर में ही फांसी के फंदे से लटकता देखा, वहीं परिजनों ने बताया कि युवती की दिमागी संतुलन ठीक नहीं रहने के कारण खुद से फांसी लगाकर फंदे पर लटक गई. वहीं इस मामले के संदर्भ में अररिया नगर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलती हीं मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच तह तक कर रही है।