पूर्णिया: पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रानीपतरा मुफसिल थाना में आयोजित जनता दरबार में सदर विधायक विजय खेमका ने थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार तथा अंचलाधिकारी मुन्ना कुमार के सामने आवेदन कर्ता के मामले को सुना। जनता दरबार में चार मामले पर अधिकारी द्वारा सुनवाई की गयी। विधायक ने कहा थाने में लगने वाला जनता दरबार समस्या समाधान का सुलभ और सहज माध्यम है। जहाँ दोनों पक्षों के कागजात की सत्यता के आधार पर आपसी मेल मिलाप से समस्या का समाधान होता है। मिलने आये ग्रामीणों ने थाना में होने वाली कठिनाई से विधायक को अवगत कराया। थाना में आने वाले आवेदन करता फरियादी के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा समस्या के समाधान हेतु उचित कार्रवाई करने का निर्देश थाना प्रभारी सहित थाना कर्मी को विधायक ने दिया।
जनता दरबार के पश्चात पैका गोला निवासी स्वर्गीय मंगल महलदार के परिजन से तथा चांदी कठवा ग्राम पहुंचकर समाज सेवी भैरव मंडल के शोकाकुल परिवार से विधायक मिले। श्री खेमका ने मटिया मध्य विद्यालय तथा विद्यालय परिसर में विधायक निधि से निर्माण हो रहे शौचालय का निरिक्षण किया तथा छात्र छात्राओं से मिले। विधायक के साथ भाजपा नेता बिरेन्द्र सिंह, सुकेश पाल, मनोज मोनू, बिनोद मेहता, राजेश कुमार, आनंद दास, कृष्णानंद चौधरी, पूर्व मुखिया प्रदीप साह आदि थे।