पूर्णिया : आज पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कोढ़ा प्रखंड के अनुराग बाग कबीर आश्रम मिर्जापुर मखदुमपुर (पवई) में संत शिरोमणि कबीर दास जी की जयंती समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर सांसद ने संत कबीर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और कहा कि कबीर हमारे मार्गदर्शक हैं। उनकी वाणी जीवन जीने की कला सिखाती हैं। कबीर दास सांप्रदायिकता, पूजा उपासना संबंधी जड़ता, जाति-वर्ण संबंधी भेदभाव और जीवन के अंतर्विरोधों को निर्ममता से अस्वीकार कर दिया था। आज कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए जाति धर्म को लड़ाने की कोशिश करते हैं। वैसे राजनीतिक दलों को कबीर के विचारों से प्रेरणा लेकर अपनी नीतियों का निर्माण करना चाहिए।
PURNIA NEWS : मखाना किसानों को एग्री फीडर कनेक्शन उपलब्ध कराने का चलेगा विशेष अभियान
PURNIA NEWS : मखाना किसानों के लिए नई उम्मीदों की किरण लेकर आई मखाना विकास योजना। पार्वती मंडल उच्च माध्यमिक...