KATIHAR NEWS : पैक्स के चुनाव को लेकर बिहार के कई जिलों विभिन्न पंचायतों में चुनाव जारी है तो कहीं परिणाम भी आ जाने के कारण खुशियां भी मनाई जा रही है। वही कटिहार जिले के कुरेठा पंचायत के विश्व हिन्दू युवा वाहिनी संघ के जिलाध्यक्ष छोटू कुमार गोस्वामी नें पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन किया। साथ इनके प्रतिद्वन्द्वी के रूप में खगेंद्र मंडल ने भी पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन किया। जो लगातार पिछले चार टर्म से पैक्स पद पर उनका दबदबा था।
लेकिन इस बार के चुनाव में जनता ने अपना बहुमूल्य मत छोटू कुमार गोस्वामी के समर्थन में किया और प्रतिद्वन्द्वी खगेंद्र मंडल को 9 मतों से पराजित किया। इस खुशी में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी ने छोटू जी को जीत की बधाई दिया, साथ की संगठन के पूरी टीम ने भी जीत की बधाई दिया। इस जीत पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी नें कहा कि ये आपकी जीत नहीं ब्लकि जनता की जीत है, ईन जनता के द्वारा चुने जाने पर हर परिस्थिति में सेवा की भाव से उन तक पहुंचकर सेवा के लिए तत्पर रहना है। छोटू कुमार नें भी सबों से निवेदन पूर्वक कहा कि हमारे देवतुल्य जनता नें जिस विश्वास के साथ मुझे चुना है मैं हर परिस्थिति में जनता के सेवा के लिए तत्पर रहूँगा।