पूर्णिया : जिले के सबसे पुराने डीएसए ग्राउंड परिसर में खिलाड़ी एवं खेल प्रेमियों की सहूलियत के लिए विधायक निधि से चार सीट शौचालय निर्माण का शिलान्यास विधायक विजय खेमका ने किया। शिलान्यास समारोह में खिलाड़ी तथा भाजपा बूथ अध्यक्षों के साथ-साथ गौतम वर्मा, हिब्जुल रहमान, गुप्तेश कुमार, वार्ड पार्षद नवल जायसवाल, सरिता राय, चन्दन पासवान और भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश चौरसिया ने भी शिरकत की।
इस अवसर पर विधायक विजय खेमका ने कहा कि डीएसए ग्राउंड में खेल का अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों ने पूर्णिया का नाम प्रदेश और देश में रौशन किया है। उन्होंने जिला खेल संघ की प्रशंसा की, जिसके द्वारा इस खेल मैदान में विभिन्न प्रकार के खेलों का सफलतापूर्वक आयोजन किया जाता रहा है।
श्री खेमका ने कहा, “मेरा प्रयास है कि खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में सुविधायुक्त और आधुनिक ग्राउंड मिलें। डीएसए ग्राउंड के जर्जर स्टेडियम का खेल विभाग द्वारा शीघ्र ही जीर्णोद्धार होगा। रंगभूमि स्टेडियम में 11 मार्च को एथलेटिक सिक्स लेन ट्रैक का उद्घाटन होगा और इस स्टेडियम को क्रिकेट के लिए गैर आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के रूप में चुना गया है, जहां खिलाड़ी अभ्यास करेंगे।”
विधायक ने बताया कि भास्कर नगर स्थित खेल भवन में व्यायामशाला शुरू की गई है और टाउन हॉल के पास इंडोर स्टेडियम का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डीएसए ग्राउंड, जिला स्कूल तथा रंगभूमि खेल मैदान के आधुनिकीकरण पर उनका विशेष ध्यान है ताकि खेल के विकास को बढ़ावा मिल सके।
कार्यक्रम में खिलाड़ी, खेलप्रेमी, भाजपा कार्यकर्ता और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।