पूर्णिया: Leshi Singh आज सरसी रेलवे स्टेशन पर पूर्णिया कोर्ट से पाटलिपुत्र के बीच नव परिचालित जनहित एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या – 13205/06 को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेसी सिंह ने जनता को संबोधित किया। मंत्री ने नव शुभारंभ के लिए सभी को बधाई दी और रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों रेल मंत्री से मुलाकात के दौरान सरसी स्टेशन पर इस ट्रेन के ठहराव की मांग की थी, जिसे आज पूरा होते देख वे गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।
मंत्री सिंह ने कहा कि यह ट्रेन धमदाहा और आसपास के सीमावर्ती क्षेत्रों के यात्रियों के लिए पटना तक सफर करने में सुविधा प्रदान करेगी और इससे पूर्णिया के पर्यटन, कनेक्टिविटी और व्यापार को भी गति मिलेगी। उन्होंने इस उपलब्धि को धमदाहा वासियों के स्नेह और आशीर्वाद का परिणाम बताया।