पूर्णिया,अभय कुमार सिंह : रूपौली विधानसभा के उपचुनाव जीतने के लिए कम-से-कम 70 हजार मतों की जरूरत पड़ेगी, इसलिए कि इसबार 2020 के मुकाबले मतदान भी ज्यादा होगा तथा प्रत्याशी भी कम हैं । पिछले चुनाव में कुल 186336 मत पड़े थे, तब नोटा सहित 16 प्रत्याशी मैदान में थे, जबकि इसबार उससे कम प्रत्याशी हैं तथा मतदान भी ज्यादा होने की संभावना है । पिछले चुनाव में बीमा भारती 64324 मत पाकर विजयी हुई थीं, जबकि पूर्व विधायक शंकर सिंह 44994 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे तथा महागठबंधन के विकासचंद्र मंडल 41963 मत पाकर तीसरे स्थान पर थे, जबकि इनके अलावा अन्य 13 प्रत्याशियों ने कुल 35055 मत लाए थे ।
पिछली बार तीनों मुख्य मुकाबले में आए प्रत्याशियों के मत 151281 थे । इन तीनों प्रत्याशियों को ही विभाजित कर दें तो, उन्हें 50 हजार से ज्यादा मतों की जरूरत है । इसबार यहां दो लाख से उपर मतदान होने की संभावना है, इस परिस्थिति में चुनाव जीतने के लिए 70 हजार मत जिन्हें आएगा, वही यहां का ताज पहनेंगे । अब इन प्रत्याशियों पर निर्भर करना पड़ता है कि वे कितना मेहनत मतदाताओं पर करते हैं तथा उन्हें रिझा पाते हैं । कुल मिलाकर इसबार का मुकाबला काफी दिलचस्प होगा, देखें कौन बाजी मारता है ।