सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS प्रस्तावित सिंडिकेट की बैठक के एजेंडे में विषयों को शामिल करने के लिए शुक्रवार को सिंडिकेट सदस्य मेजर गौतम कुमार ने कुलपति को पत्र लिखा है। पत्र में मेजर गौतम कुमार ने कहा है कि वर्तमान कुलपति के कार्यकाल में जितनी परीक्षाएं,कॉपी मूल्यांकन हुआ। उसका पारिश्रमिक भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। जिस कारण दुर्गापूजा, इर्द, दीपावली, छठ पूजा जैसे पर्व फीके रहे। उनके भुगतान की स्थिति अनुदानित महाविद्यालयों के अहर्ता पूरी करने वाले शिक्षकों को टेबलेटर, पर्यवेक्षक व पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी जाए। जो शैक्षणिक माहौल बनाने में सहायक साबित हो।
इस संबंध में भागलपुर विश्वविद्यालय को आधार बनाने पर एकेडमिक सीनेट और छात्र संघ चुनाव अविलंब कराने को लेकर सदन में पूर्व में ही निर्णय हुआ था, जो अब तक लागू नहीं हुआ। सीनेट का चुनाव विगत सात वर्षों से नहीं हुआ है। अविलंब कराने महाविद्यालयों में अवकाश प्राप्त पीटीआई का सेवा विस्तार कर खेल गतिविधि को बरकरार रखे जाने की पहल, नैक से ग्रेड के लिए डेडलाइन, अनुदानित महाविद्यालयों को जहां लगातार नैक से सफलता मिल रही है। वहीं सरकारी कॉलेज हर तरह से सम्पन्न होने के बाद भी फिसड्डी साबित हो रहे हैं।
विश्वविद्यालय मुख्यालय के कैंटीन, चिकित्सा केंद्र, जिमखाना को सुव्यवस्थित कर अविलंब शुरू कराने जैसे मुद्दों को सूची में शामिल किया जाए। मेजर गौतम ने कहा उक्त मामले विश्वविद्यालय हित से जुड़े हुए हैं। इसलिए इनपर गंभीरता पूर्वक बहस और पहल जरूरी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बहस के मुद्दों में उन्हें शामिल किया जाएगा।