पूर्णिया : अमौर प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत ज्ञानडोव पंचायत के सीमलवाड़ी नगरा टोला में कनकई नदी का कटाव तेज हो गया है. मदरसा इस्लाहुल मुस्लमिन सीमलवारी मदरसा नंबर 306 कंनकई नदी में समा गया l हेड मौलवी मोहम्मद मुजफ्फर इमाम शिक्षक मोहम्मद शाहबाज आलम फातिमा कैसर ने बताया कि मदरसा से कनकई नदी की दूरी 500 मी थी l जो देखते ही देखते दो दिनों के अंदर मदरसा कनकई नदी में समा गया. मदरसा में कटाव की सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गई थी l ग्रामीणों ने बताया करीब डेढ़ दर्जन परिवारों के घर में नदी कटाव का खतरा है. ग्रामीणों ने बताया कि नदी का पानी बढ़ जाने से एक बार फिर कटाव तेज हो गया है l
जिससे हम लोग के घर नदी में कटने की कगार पर है l वहीं हम लोग उच्चे स्थान की तलाश में हूं . ग्रामीण मोहम्मद मोहिबुद्दीन, मोहम्मद मुस्लिम, मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद सद्दाम ,मोहम्मद मुवेद, मोहम्मद इश्तियाक एवं मोहम्मद मुबारक ने बताया कि समय रहते अगर काटा निर्धारक कार्य हो जाता मदरसा बच जाता l जनपतिनिधि या प्रशासन द्वारा अब तक कटाव निरोधी कार्य शुरू नहीं किया गया है l लगभग डेढ दर्जन परिवारों के घर नदी की कटान की जद में पहुंच गया l सभी ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि व प्रशासन से कटाव निरोधी कार्य करने की मांग की है l जिससे सभी परिवारों का घर बच सके l