उत्तर प्रदेश : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है। मुख्तार अंसारी की मौत अस्पताल में हुई सूचना के अनुसार उसकी हार्ट अटैक से मौत हुई है। इधर कई दिनों पहले मुख्तार अंसारी को जेल से अस्पताल लाया गया था और उसकी इलाज चल रही थी पहले बताया गया था कि उसे यूरिनल प्रॉब्लम है जो जांच में पता चला था। कुछ हार्ट की भी शिकायत आई थी । उत्तर प्रदेश पुलिस ने कोर्ट से आदेश लेकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अचानक बांदा जेल में उसकी तबीयत ख़राब गई थी l
इसके बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया था. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई l बताया गया कि मौत का कारण हार्ट अटैक था l अब मुख्तार की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सभी जिलों में पुलिस का पहरा बढ़ गया है l यूपी पुलिस ने मऊ और बांदा समेत कई जिलों में फ्लैग मार्च किया l
हालांकि मुख्तार अंसारी तथा उसके परिवार में कई बार आरोप लगाए थे कि मुख्तार अंसारी की हत्या की साजिश रची जा रही है। मृत्यु के बाद भी उनके परिवार का यही कहना है और यह कहना है कि हम लोग कोर्ट जाएंगे और इस मौत की जांच की मांग करेंगे।
हालांकि उत्तर प्रदेश में माफियाओं पर जिस प्रकार सरकार सख्त है उसे तरह से यही लग रहा है कि यूपी में माफिया राज अपने अंतिम चरण में है। इससे पहले भी कई बड़े माफिया डॉन तथा छोटे से छोटे माफिया डॉन या तो काउंटर में मारे गए या जेलों में बंद है अथवा यूपी छोड़कर भागे हुए हैं।
जहां तक मुख्तार अंसारी की बात है मुख्तार अंसारी का जन्म गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद में हुआ था. उसके पिता का नाम सुबहानउल्लाह अंसारी और मां का नाम बेगम राबिया था. गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के परिवार की पहचान एक प्रतिष्ठित राजनीतिक खानदान की है. 17 साल से ज्यादा वक्त से जेल में बंद रहे मुख्तार अंसारी के दादा डॉक्टर मुख्तार अहमद अंसारी स्वतंत्रता सेनानी थे. गांधी जी के साथ काम करते हुए वह 1926-27 में कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे l मुख्तार अंसारी के नाना ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान को 1947 की लड़ाई में शहादत के लिए महावीर चक्र से नवाज़ा गया था l