पूर्णिया: लगातार हो रही बारिश के कारण अमौर क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। कई गांवों में पानी घुस गया है और प्रमुख सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे स्थानीय जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। तालबारी, ज्ञानडोव और रंगरैय्या लालटोली पंचायतों के कई गांवों में बाढ़ का पानी घरों में घुस चुका है। प्रभावित गांवों में तालबारी, चौका, कपरिया, बनगामा, सिमलबाडी, नगरा टोल, पैठान टोली और रंगरैय्या शामिल हैं। स्टेट हाईवे 99 पर हलालपुर चौक से पैठान टोली तक कई जगह सड़क टूट गई है और कुछ हिस्सों में दो फुट तक पानी भर गया है। पैठान टोली से सीमलवाड़ा जाने वाला सड़क संपर्क पूरी तरह टूट चुका है।
स्थानीय समाजसेवी सायक आलम ने बताया कि उन्होंने बाढ़ की सूचना सीओ अमौर, बीडीओ और एसडीओ समेत वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है। लेकिन अब तक कोई सरकारी मदद नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। प्रभावित लोग प्रशासन से तत्काल राहत कार्य शुरू करने और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और बाढ़ नियंत्रण के उपायों की भी मांग की जा रही है। प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है।