पूर्णिया: पूर्णिया जिला के रुपौली विधानसभा उप-चुनाव निमित्त मिल चौक स्थित बीजेपी के संजय कुमार के आवास पर भारतीय जनता पार्टी मंडल रुपौली के शक्तिकेंद्र प्रभारियों की बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री सह बीस सूत्री प्रदेश उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) ललन कुमार मंडल जी उपस्थित रहे। उन्होंने सभी शक्तिकेंद्र के प्रभारियों को परिवार पर्ची, चुनाव चिन्ह नमूना पत्र और मतदाता पर्ची वितरण तथा वोटर को सपरिवार सुबह ही बूथ पर लाने और वोट दिलवाने के संद उनर्भ में जानकारी दी और एनडीए समर्थित जनता दल यूनाइटेड प्रत्याशी कलाधर प्रसाद मंडल जी के चुनाव की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा किया।
PURNIA NEWS: वरीय अधिवक्ता स्व देवव्रत सिंह जायसवाल को दी गई भाव-भीनी श्रद्धांजलि
पूर्णिया, वि० सं०: PURNIA NEWS वरीय अधिवक्ता स्व० देवव्रत सिंह जायसवाल को दी गई भाव-भीनी श्रद्धांजलि। अधिवक्ता देवव्रत सिंह जायसवाल...