पूर्णियां, किशन भारद्वाज: पूर्णियां जिले के रुपौली विधानसभा में हो रहे उपचुनाव को लेकर बिहार प्रदेश से चल कर आए बिहार सरकार में लोकप्रिय वित्त वाणिज्यकर मंत्री विजय कुमार चौधरी का माँ पूरन देवी की पावन भूमि पूर्णियां आगमन के अवसर पर भट्टा बाजार स्थित होटल सेंटर प्वाइंट में छात्र जदयू पूर्णियां के साथियों ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। उनका अभिनंदन करने हेतु छात्र जदयू जिला अध्यक्ष अंकित झा, छात्र जदयू वरिष्ट नेता अमन श्रीवास्तव, छात्र जदयू पूर्णिया के मोनू कुमार, राजा साह, दीपक, विक्की, आदित्य, अभिषेक, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।