पूर्णिया : बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल 16 जून 2024 को पूर्णिया जिले का दौरा करेंगे। दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बनभाग स्थित जिला कार्यालय में वे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे और उनसे संवाद स्थापित करेंगे।
जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और मंत्री महोदय से मिलकर अपने क्षेत्र की किसी भी समस्या से उन्हें अवगत कराएं। साथ ही उनका स्वागत और अभिनंदन भी करें। मंत्री जायसवाल के इस दौरे से पार्टी कार्यकर्ताओं को अपनी बात रखने और सरकार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा। वहीं पदाधिकारियों के लिए भी यह मौका होगा कि वे मंत्री महोदय से सीधे संवाद कर सकें।
Tags: पूर्णिया