पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: रुपौली विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर रुपौली और भवानीपुर में बिहार की खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने एनडीए चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। मौके पर मंत्री लेशी सिंह ने कहा आप सभी को पता है कि रुपौली में किन परिस्थितियों में उपचुनाव हो रहा है। रुपौली उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी कलाधर प्रसाद मंडल एक शिक्षित उम्मीदवार हैं और समाजसेवा से जुड़े हुए व्यक्ति हैं। NDA प्रत्याशी शिक्षक के रूप में बच्चों को शिक्षा दान कर चुके हैं, शिक्षा और समाज सेवा से उनका पुराना नाता रहा है। आज तक इनके ऊपर कोई भी अपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। इसलिए ऐसे समझदार व्यक्ति का साथ दीजिए।
इस अवसर पर जदयू के विधानसभा प्रभारी सह प्रदेश महासचिव अशोक कुमार बादल, जदयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, आशीष कुमार बब्बू, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष क्रांति देवी, जदयू नेत्री श्वेता विश्वास, शंभू मंडल, भवानीपुर प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर, रुपौली प्रखंड अध्यक्ष संजय मंडल, राजू मंडल, प्रशांत कन्हैया, शंभू सुमन, निरंजन पोद्दार, विनीत आनंद, दिलीप कुमार, नवल किशोर सहित कई एनडीए नेता मौजूद थे।