पूर्णिया: सांसद संतोष कुशवाहा शनिवार को बनमनखी रेलवे स्टेशन पहुंचे और अमृत भारत योजना के तहत निर्माणाधीन स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया।इस दौरान भाजपा विधायक कृष्ण कुमार ऋषि भी मौजूद थे।वहीं इस मौके पर समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीई एन सुनील कुमार और एडीईएन किशोर कुमार भारती ने निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति और निर्माण के बाद स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया।सांसद श्री कुशवाहा ने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य समय-सीमा के अंदर होना चाहिए और निर्माण की गुणवत्ता से कोई समझौता नही होना चाहिए।
स्थानीय लोगों ने सांसद श्री कुशवाहा से बनमनखी बाजार के लोगों के लिए फुट ओवरब्रिज की मांग को रखा।सांसद ने बताया कि इस निर्माण में फुटओवर ब्रिज भी शामिल है और शहरवासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होगी।वहीं स्थानीय लोगों ने अनुमंडल अस्पताल के सामने आरओबी के निर्माण की आवश्यकता बताया।सांसद ने बताया कि इस आरओबी के लिए सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है ,आगे की प्रक्रिया शीघ्र शुरू हो जाएगी।
वहीं स्टेशन के पीछे के दुकानदारों ने नवनिर्मित दुकानों के आगे शेड बनाने की मांग रखा ।सांसद ने अधिकारियों को इस मामले को गभीरता से लेते हुए शेड का निर्माण कराने को कहा।अधिकारियों ने इसपर शीघ्र सहमति देने का आश्वासन दिया।वही स्थानीय लोगों ने कोरोना काल के बाद भी पैसेंजर ट्रेनों के टिकट की कीमत यथावत रहने की शिकायत किया।सांसद ने दूरभाष पर समस्तीपुर डीसीएम से बात कर इसमे सुधार के लिए कहा।
सांसद ने कहा कि जरुरत हुई तो इसके लिए वे रेल मंत्री या रेल बोर्ड के चेयरमैन से भी मिलेंगे।
सांसद ने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत 21 करोड़ से अधिक की लागत से बनमनखी में आधुनिक रेल स्टेशन का निर्माण होना सुखद है।यहां लिफ्ट से लेकर आधुनिक वेटिंग हॉल और अन्य आधुनिक सुविधाएं रेल यात्रियों को उपलब्ध होगी।श्री कुशवाहा ने कहा कि पूर्णिया के लोगों को अधिकतम रेल-सुविधा हासिल हो इसके लिए वे सदन और सदन के बाहर प्रयासरत रहे हैं।इस प्रयास में हाल के दिनों में उल्लेखनीय सफलता भी मिली है जिसका उदाहरण जनसेवा और जनहित एक्सप्रेस का विस्तार पूर्णिया कोर्ट तक होना है।कहा कि पूर्णिया कोर्ट में वाशिंग पिट का निर्माण हमारा हक है और इसे लेकर रहेंगे।
उन्होंने कहा कि भविष्य में पूर्णिया को देश के रेल मानचित्र पर स्थान दिलाना हमारा सपना है, जो पूरा भी होगा।इस मौके पर हरि प्रसाद मंडल,जेडीयू प्रदेश महासचिव अविनाश कुमार सिंह, संजय राय, अविनाश कुशवाहा,प्रदीप मेहता, राजेश गोस्वामी,जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र मंडल, लाल बहादुर यादव,श्यामल मंडल,भाजपा नगर अध्यक्ष संतोष चौरिसिया, रीता चौधरी,सबिता देवी,चंदन मजूमदार,मनोज पासवान,पप्पू मेहता,चंद्रकांत दास,राजकुमार हेंब्रम,अशोक पोद्दार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।