पूर्णिया: पूर्णिया में एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर राजीव भवन, दिल्ली में आज सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू और विभाग के वरीय अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान पूर्णिया में एयरपोर्ट शीघ्र शुरू करने के मामले में राज्य सरकार से भी बात करने की बात हुई। इस दौरान सांसद ने बताया कि 3 महीने के अंदर एयरपोर्ट के लिए टेंडर निकलने वाला है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से शीघ्र पूर्णिया में एयरपोर्ट निर्माण और सुचारू रूप से संचालन हेतु यथाशीघ्र कार्य शुरू करवाने का आग्रह किया। इससे पूर्व पप्पू यादव ने मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री श्री मुरलीधर मोहोल से भी दिल्ली में मुलाकात की थी, जहाँ पप्पू यादव ने उन्हें एक पत्र सौंप कर पूर्णिया एयरपोर्ट की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया और कहा था कि इससे कोसी – सीमांचल के क्षेत्र में विकास के कार्यों को गति मिलेगी। सालों से यहाँ के लाखों लोग एयरपोर्ट के लिए बाट जोह रहे हैं। सांसद पप्पू यादव ने केन्द्रीय मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू को पत्र के माध्यम से बताया कि सरकार की ओर से इसके लिए घोषणा हुई है, मगर इसके निर्माण के लिए कोई ठोस कार्य अब तक नहीं किये गये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने पूर्णिया में एयरपोर्ट के निर्माण और उसके संचालन की घोषणा की थी। लेकिन अभी तक पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण हेतू कोई कार्य रूप तैयार नहीं हुआ है, ऐसा ही देखने से प्रतीत होता है। वहीँ, उन्होंने पूर्णिया में एयरपोर्ट निर्माण में हो रहे विलंब को लेकर राज्य सरकार की भूमिका को भी उदासीन बताया और कहा कि एयरपोर्ट निर्माण हेतू भूमि की उपलब्धता राज्य सरकार पर है, जो अभी तक एयरपोर्ट निर्माण हेतू भूमि उपलब्ध कराने में असमर्थ है। यह कार्य करने में शिथिलता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि मेरा विचार है कि एयरपोर्ट निर्माण में जिस व्यक्ति या संस्थान की भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है या किया जाना है। उसे बाजार मूल्य पर यानि स्थानीय भूमि सर्किल रेट से चार गुना मुआवजा दिए जाने की कार्यवाही करने पर भूमि की उपलब्धता जल्द हो सकता है। इस पर विचार किया जाए, ताकि निर्माण कार्य को शुरू करने में विलंब ना हो। इसलिए आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त संदर्भ में सार्थक कार्यवाही कराने का कष्ट करें ताकि एयरपोर्ट निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो सके। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद तकरीबन एक महीने में पूर्णिया के नव निर्वाचित सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव लगातार पूर्णिया और कोसी – सीमांचल के मुद्दे पर मुखर रहे हैं। सदन से सड़क तक वे जनता के सवालों पर संघर्ष करते नज़र आये हैं। इस क्रम उन्होंने शपथ ग्रहण करने के बाद ही केंद्रीय पथ परिवहन मंत्री माननीय नितिन गडकरी से मिलकर पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से गुजरने वाली NH107, NH106, NH31, NH57 से जुड़ी योजनाओं को लेकर मांग पत्र सौंपा। इसके अलावा उन्होंने सदन में री नीट, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, कोसी सीमांचल के लिए विशेष पैकेज के साथ – साथ गरीबों और आंगनबाड़ी, ममता, आशा, रसोइया के सवाल को सदन के पटल पर उठाया। वहीँ, पूर्णिया में उन्होंने लगातार सरकारी अस्पतालों और सरकारी कार्यालयों में औचक निरिक्षण के बाद व्यवस्था को दुरुस्त करने और भ्रष्टाचार मुक्त कार्यालय बनाने का आग्रह सरकारी कमर्चारियों से किया।