पूर्णिया: पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के पंचमुखी मंदिर स्थित लाइंस क्लब (चैम्बर ऑफ कॉमर्स) में व्यापार मंडल की बैठक में सांसद राकेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव शामिल हुए। इस दौरान चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने उन्हे पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र एवं फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्णिया को विकसित बनाने में व्यापार मंडल की भूमिका पर गंभीर चर्चा हुई। इस मौके पर सांसद ने कहा की हम सभी पूर्णिया के विकास को ऊंचाईपर ले जाने के लिए समर्पित है और आगे भी रहेंगे। इस दौरान चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सैकड़ो सदस्य वहां उपस्थित थे।
पप्पू यादव के सांसद बनने के बाद यह पहली बैठक चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ हुई। इस बैठक से यह बात जरूर निकल कर सामने आई की पूर्णिया के विकास के लिए सभी लोगों को सांसद पप्पू यादव से काफी आशाएं हैं। सांसद पप्पू यादव ने भी अपनी ओर से यह विश्वास दिलाया है कि जो भी संभव होगा पूर्णिया के विकास के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे। सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि 2 महीने में देखिए काफी कुछ बदलेगा। उन्होंने स्मार्ट सिटी एवं पूर्णिया एयरपोर्ट पर भी अपने दिलचस्पी दिखाई और कहा उस पर भी मेरा काम जारी हो चुका है।