पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए जनता दल (यूनाइटेड) के प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) द्वारा समर्थित उम्मीदवार कलाधर मंडल ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि और पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा भी मौजूद थे। इस अवसर पर कलाधर मंडल ने दावा किया कि उनकी जीत निश्चित है और वह जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास संकल्पों को पूरा करने में अपना योगदान देंगे।
वहीं, बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि कलाधर मंडल एनडीए गठबंधन के समर्थित उम्मीदवार हैं और उनकी निष्पक्ष एवं बेदाग छवि ही उनकी जीत का मुख्य कारण होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि इस उपचुनाव में रुपौली विधानसभा क्षेत्र से एनडीए का प्रत्याशी भारी बहुमत से विजयी होगा। बताते चले की रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा होते ही विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा इस सीट पर कड़े प्रचार अभियान चलाए जा रहे हैं और अपने-अपने जीत के दावे किये जा रहे है।