रोहतास : रोहतास प्रशासन ने राष्ट्रीय निर्वारोहतासचन आयोग के निर्देश के आलोक में काराकाट लोकसभा संसदीय सीट के लिए नामांकन से लेकर नाम वापसी की तिथि की आधिकारिक घोषणा कर दी है। जिला निर्वाचि पदाधिकारी सह रोहतास डीएम नवीन कुमार के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सासाराम समाहरणालय परिसर में 7 में से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी, 14 मई तक जारी रहेगी।
बीच में 11 और 12 में क्रमशः शनिवार और रविवार को अवकाश होने के कारण नामांकन नहीं होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 15 मई को की जाएगी। जबकि वापसी की तिथि 17 मई को निर्धारित हुई है। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर कुमार ने बताई कि नामांकन के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता के पालन के लिए रोहतास प्रशासन ने 12 जगह पर चेक पोस्ट से लेकर हेल्प डेक्स का निर्माण किया है। जहां दंडाधिकारी की तैनाती के साथ जवान मौजूद रहेंगे। नामांकन के समय निर्वाचि पदाधिकारी के कक्षा के 100 मीटर की परिधि में किसी भी अभ्यर्थी द्वारा 3 से ज्यादा गाड़ियां ले जाने पर पूर्णता रोक रहेगी।
उड़न दस्ता दल एवं अग्निशमन दस्ता भी रहेगी मौजूद
नामांकन से संबंधित निर्देशों को लेकर रोहतास डीएम नवीन कुमार ने अपने बैठक में यह भी निर्धारित किया है। कि अग्निशमन दस्ता के अलावे चिकित्सक की एक टीम भी मौके पर मौजूद रहेगी। वाहनों के संचालन के लिए एक निर्देश जारी किया जिसके अनुसार करहगर मोड, पोस्ट ऑफिस चौक, समाहरणालय, रौजा रोड मोड, आदि जगहों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। नई ट्रैफिक व्यवस्था में वाहनों के संचालन करने के लिए बैरिकेटिंग भी की जाएगी। एक हेल्प डेस्क भी बनाया गया है। जिसका प्रभार जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पास रहेगा।
पारदर्शिता के लिए होगी वीडियोग्राफी
रोहतास प्रशासन ने नामांकन के दौरान प्रदर्शित हेतु वीडियोग्राफी करने का व्यवस्था की है। इसके लिए मुख्य द्वार से लेकर दूसरे महत्वपूर्ण स्थान तक दो वीडियोग्राफर की प्रति नियुक्ति किया गया है। यह वीडियो ग्राफी पर प्रत्याशी के साथ निर्वाचि कार्यालय के कक्ष तक जाएंगे। जबकि दूसरा वीडियो ग्राफर बाहर की गतिविधियों पर फोकस करेंगे प्रत्याशी की निर्वाचि कक्ष में प्रवेश करने के बाद वह वीडियो ग्राफी पर दूसरे प्रत्याशी को लाने के लिए मुख्य द्वार पर चला जाएगा।।