राजस्थान,बाड़मेर : थार नगरी, बाड़मेर को हरा-भरा बनाने को लेकर जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर की ओर से एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम में से पिछले पांच-वर्षाें से लगातार डोर टू डोर पौधारोपण किया जा रहा है । जिस कड़ी में शनिवार को ट्रस्ट अध्यक्ष व पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में न्यू जैन मोहल्ला क्षेत्र में पौधारोपण कर सम्बन्धित परिवारों को संरक्षण की जिम्मेदारी दी गई ।
ट्रस्ट अध्यक्ष व पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि एक घर एक पौधा अभियान से अब तक थार नगरी, बाड़मेर में अब तक बड़ी संख्या में पौधारोपण किया जा चुका है । विगत वर्षाें में जो पौधे लगे है, वे पौधे इन दिनों गली-गली में हरियाली का संदेश दे रहे है । अमन ने कहा कि थार नगरी, बाड़मेर के हर घर के आगे कम से कम एक पौधा हमारा संकल्प है, जिसको लेकर जन कल्याण ट्रस्ट के कार्यकर्ता व पूरी टीम लगी हुई है । साथ ही भामाशाह व जन-सहयोग भी अच्छा मिल रहा है । सभी का हम आभार व धन्यवाद करते है । इस दौरान रत्नेश श्रीश्रीमाल, बंशीलाल संखलेचा, ओमप्रकाश भंसाली, मुकेश भंसाली आदि उपस्थित रहे ।
जन कल्याण ट्रस्ट,
बाड़मेर (राज.)
8104123345
7665103969