पूर्णिया: Pappu Yadav Threat सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली जान से मारने की धमकी का हवाला देते हुए वाई श्रेणी से बढ़ाकर जेड श्रेणी सुरक्षा की मांग की है। पप्पू यादव ने अपने पत्र में बताया कि वे एक बार बिहार विधान सभा और छह बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं। इस दौरान उन पर और उनके परिवार पर कई बार जानलेवा हमले हुए हैं।
नेपाल के माओवादी संगठन से मिली धमकी के बाद 2015 में उन्हें वाई प्लस (थ्रेट) सुरक्षा दी गई थी, जिसे 2019 में घटाकर वाई श्रेणी कर दिया गया। उन्होंने लिखा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ अपराधी तत्वों ने फेसबुक लाइव पर उन्हें धमकियां दीं, जिसकी शिकायत उन्होंने संबंधित अधिकारियों से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद उनकी जान को खतरा बढ़ गया है।
पूर्व सांसद ने पत्र में चेतावनी दी है कि यदि समय रहते उनकी सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई तो उनकी हत्या की जिम्मेदारी केंद्र और बिहार सरकार की होगी। उन्होंने बिहार के सभी जिलों में पुलिस एस्कॉर्ट और कार्यक्रम स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा की भी मांग की है। पत्र की प्रतियां बिहार के मुख्यमंत्री, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) और पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक को भी भेजी गई हैं।