पूर्णिया: Pappu Yadav Threat पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को एक अभियोगक ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए जान से मारने की सीधी धमकी दी है। पहली बार किसी धमकी देने वाले ने अपना चेहरा दिखाते हुए वीडियो में कहा कि वह 5-6 दिनों में पप्पू यादव की हत्या कर देगा। धमकी देने वाले ने कहा, ‘पप्पू यादव को 5 से 6 दिन में मारने का ऑर्डर मिला हैं।
हम लोग बहुत जल्द मारेंगे, हम लोग पटना पहुंच चुके हैं.’ ‘हम लोग बिश्नोई टीम से बोल रहे हैं, आपके सांसद को बोलिये बिश्नोई साहब से माफी मांग लें।’ उसने यह भी चेतावनी दी कि जो बीच में आएगा, उसे मार दिया जाएगा। पप्पू यादव को अब तक लगभग 60-70 धमकी भरे संदेश और कॉल आ चुके हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब धमकी देने वाले ने अपना चेहरा प्रदर्शित किया है।
इससे पहले एक व्यक्ति दिल्ली से गिरफ्तार भी हो चुका है। पप्पू यादव ने इस मामले में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार उन्हें परेशान करना चाहती है और नहीं चाहती कि कोई सच्चाई के रास्ते पर चले।