पटना : राजद की पटना की जन विश्वास रैली में पूर्णिया राजद के कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। पटना की रैली में करीब 10 हजार से ऊपर कार्यकर्ताओ ने शिरकत की। वहीं पूर्णिया के कार्यकर्ताओ ने कार्यक्रम समाप्ति के बाद लालू यादव से मिलकर आशीर्वाद लिया। राजद के जिलाउपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने कहा कि माननीय लालू जी ने सभी को अपने आर्शीवाद के साथ साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा।
उन्होंने कहा कि लालू जी ने 17 महीने के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी के कामो को लेकर जनता के बीच जाने को कहा और भाजपा के काले कारनामो को जनता को बताने को कहा।उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने कहा कि जिस प्रकार नीतीश कुमार ने जनता का विश्वास तोड़ा है, उसी का नतीजा है कि राजद के जन विश्वास रैली में पटना का गाँधी मैदान भर गया।
आज सभी नीतीश कुमार के इस कदम से दुखी है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया जैसे पिछड़े इलाके के लिए लालू जी ने सीमांचल और चितपुर ट्रैन चलाये थे, उसमें बाद आज तक किसी ने पूर्णिया के पिछड़ेपन की सुधि नहीं ली। भाजपा पूर्णियाँ में वैसे लोगों को टिकट देती है जो सिर्फ अपने फायदे के बारे में सोचती है। मगर राजद का एक एक कार्यकर्ता लालू जी की तरह ही पिछड़े गरीब गुरबो, किसानों के बारे में सोचती है। वही उन्होंने कहा इसबार भाजपा का 400 पार नहीं बल्कि सीमांचल एरिया से अंतिम संस्कार होगा।