पटना : जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के विदेश दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस देश में बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर हो वहां से बिहार को क्या फायदा होगा ये समझ से बाहर है। नीतीश कुमार 18 साल बाद विदेश दौरे पर जा रहे हैं, इन्वेस्टमेंट लाने स्कॉटलैंड। स्कॉटलैंड में कौन भारी निवेशक बैठा हुआ है? ये मुझे जानकारी नहीं है। स्कॉटलैंड तो मेडिकल कॉलेज के लिए जाना जाता है।
स्कॉटलैंड तो लोग मेडिकल की पढ़ाई करने जाते हैं। कुछ दिन पहले उनके डेप्युटी उपमुख्यमंत्री थे तेजस्वी यादव वो जापान गए थे। कितना रुपये आए जापान से किसी को कोई जानकारी है? अब तक जापान से कितना निवेशक आया? स्कॉटलैंड, जिस देश का नीतीश कुमार ने चुनाव किया है, विदेश यात्रा के लिए, उसे समझने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि नेता अमेरिका जाते हैं यूरोप जाते हैं, जापान जाते हैं, ये स्कॉटलैंड कौन जाता है भाई? स्कॉटलैंड में सर प्लस कैपिटल हो तो वहां जाना समझ आये। स्कॉटलैंड के लोग तो खुद ही परेशान हैं, बेरोजगारी उस देश में चरम पर है। सहरसा में बैठकर ये कहना बेइमानी होगी, 2008 में विश्व में जो विश्वव्यापी मंदी का दौर आया था उसमें स्कॉटलैंड सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था। मुझे नहीं पता कि नीतीश कुमार स्कॉटलैंड किस वजह से जा रहे हैं पर इतना जरूर पता है कि स्कॉटलैंड चिकित्सा के लिए जाना जाता है बाकी आप खुद ही पता लगा लीजिए।