सहरसा/अजय कुमार : बजरंग दल के जिला अखाड़ा प्रमुख के साथ पुलिस द्वारा वर्दी का धौस दिखाकर अकारण मारपीट किये जाने को लेकर विभिन्न संगठन के प्रमुख सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।दिए गए आवेदन में कहा गया कि बजरंग दल के जिला अखाड़ा प्रमुख मानस मिश्रा और उसके मित्र सन्नी दोनों पूरब बाजार स्थित डोमिनोज में पिज्जा खाने गए थे।
इस दौरान सदर थाना में पदस्थापित सब इंस्पेस्टर प्रीति कुमारी भी जो अपने परिवार के साथ खाना खा रही थी। उसने जबरदस्ती मानस मिश्रा के साथ आकर झगड़ना शुरू कर दी। उस समय मानस मिश्रा एक नाबालिग लड़के जिसकी उम्र 13- 14 साल की थी।उसके द्वारा पिज्जा डिलीवरी का काम डोमिनोज के द्वारा लिया जाता है।
उसके संदर्भ में डोमिनोज के मैनेजर से जानकारी ले रहे थे और उन्हें बोल रहे थे की इस नाबालिग लड़के को बिना लाइसेंस का तेज बाइक चलाने के कारण कभी भी कोई हादसा हो सकती है। बस इतने में प्रीति कुमारी आकर उलझ गई और कहने लगी की तुम कौन होता है यह सब पूछने वाला ? रुको तुमको अभी बतलाते हैं। इसके बाद प्रीति कुमारी के साथ खाना खा रहे एक व्यक्ति ने मानस मिश्रा और सन्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं इसके बाद गंदी गंदी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा और गला दबाने लगा।
इसके बाद सदर थाना प्रभारी प्रभाकर भारती दल बल के साथ आकर जबरन घसीटते हुए गाड़ी में बिठा कर थाना ले जाकर मारपीट शुरू कर दी। प्रीति कुमारी के साथ खाना खाने वाला व्यक्ति जो की अज्ञात है उसने हाजत के अंदर भी मारपीट की। बाद में पता चला की वह अज्ञात व्यक्ति प्रीति कुमारी के पति हैं।इसके बाद दोनों का मोबाइल छीन लिया।इसके बाद जब थाना में आम नागरिकों की भीड़ बढ़ने लगी तो इन दोनो को चुपके से पीआर बॉन्ड भरवा कर छोड़ दिया। जिसके बाद लगातार 4 दिन तक फोन देने की गुहार लगाने पर मोबाइल दिया।
इसी क्रम में सदर थाना प्रभारी के द्वारा डोमिनोज जाकर सभी सीसीटीवी कैमरा के वीडियो को जबरन डिलीट करवा दिया गया है।उक्त प्रकरण में अब शहर के सभी संगठन के लोग और आम युवा सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद सहरसा पुलिस के इस अधिकारी के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं और प्रीति कुमारी और उनके साथ उनके पति एवं तत्कालीन सदर थाना प्रभारी प्रभाकर भारती पर कार्रवाई की मांग करते हुए आज पुलिस अधीक्षक सहरसा को ज्ञापन के माध्यम से सारी वस्तु स्थिति से अवगत कराया है।
पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने शहर के प्रमुख संगठन के सभी लोगों ने प्रीति कुमारी एवं उनके पति व तत्कालीन थाना प्रभारी प्रभाकर भारती के खिलाफ कार्रवाई करने तथा मुकदमा दर्ज करने की मांग की।वही अनशन पर बैठे पीड़ित मानस मिश्रा और सन्नी चौधरी नें कहा जबतक उचित कानूनी कारवाही नहीं होता है तबतक हमलोग अनशन पर बैठेंगे।
ज्ञापन सौंपने में विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री शारदा कांत झा, जिला अध्यक्ष पम्पल सिंह, आजाद विचार मंच के रोशन झा आजाद, रोटी बैंक के रोशन मिश्रा,आरएसएस धर्म जागरण मंच के जिला प्रमुख सह छात्र संघ अध्यक्ष सागर कुमार नन्हे ,अभाविप के सुजीत सन्याल , कोशी युवा संगठन के सोहन झा, स्वदेशी जागरण मंच के समीर कुमार मिठू ,बजरंग दल के जिला सह संयोजक पुनीत आनंद,युवा मोर्चा के प्रिंस सिंह, महाकाल सेना के अमित यदुवंशी आदि ने कहा की जब तक मानस मिश्रा और सन्नी चौधरी को न्याय नहीं मिलता है तब तक महावीर चौक मंदिर प्रांगण के अनशन करने की बात कही।
वही सभी संगठनों के प्रमुख नें कहा सब इंस्पेक्टर प्रीति कुमारी को तत्काल सस्पेंड करें, उनके पति पर केश दर्ज हो, थाना प्रभारी पर भी कार्यवाही हो उसके बाद ही अनशन समाप्त होगा अन्यथा सभी संगठन उग्र आंदोलन करेगा जिसका रुपरेखा तैयार किया जा रहा है। वही अनशन स्थल महावीर मंदिर प्रांगण में वर्तमान थाना प्रभारी श्रीराम सिंह आकर आश्वासन देकर समझाने का प्रयास किया पर आंदोलन कर रहे लोगों में एक स्वऱ में कहा कि जब तक कार्यवाई नहीं होगा तबतक अनशन समाप्त नहीं होगा।