अररिया/प्रिंस (अन्ना राय) : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रेफरल रोड के समीप झाड़ी में से पुलिस ने 46 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब का अवैध धंधा करने वाला व्यक्ति शराब लेकर जाने वाला है।
वही, इस सूचना के सत्यापन को लेकर फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने टाइगर मोबाइल के जवान को मौके पर भेजा। वही, जब टाइगर मोबाइल के जवान रेफरल रोड पहुँचकर छानबीन किए तो पुलिस को देख शराब के कारोबारी ने शराब को झाड़ी में छिपाकर रखकर मौके से फरार हो गए, जिसके बाद टाइगर मोबाइल के जवान ने खाली पड़ी जमीन में झाड़ी से कुल 46 बोतल करीबन 18.375 लीटर शराब बरामद किया । वही, पुलिस शराब कारोबारी की तलाश में जुट गई है ।