पटना। जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने अनंत सिंह को मिली 15 दिन की पैरोल पर नीतीश सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि नीतीश जैसे लोग जो जाति की राजनीति का दावा करते हैं, वो उस समाज के सामने बिलकुल नंगे हो गए हैं। आगे इस तरह की और भी घटनाएं होंगी।
पदयात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत में प्रशांत किशोर ने कहा, “नीतीश कुमार जाति की राजनीति करते हैं। वो दलितों और पिछड़ों की राजनीति करने का दावा करते हैं लेकिन आज उनका असली चेहरा उस समाज के सामने खुल गया है। जब वोट का लालच दिखता है तो वो गरीब, पिछड़ा और दलित सबको भूल जाते हैं।”
उन्होंने आरोप लगाया कि दलितों की राजनीति सिर्फ अपने लाभ तक ही सीमित रहती है। यह उनके परिवार और वोट बैंक तक ही सीमित होती है। प्रशांत किशोर ने कहा, “यह किसी व्यक्ति विशेष की बात नहीं है। बिहार की जनता देखेगी कि आगे और भी ऐसी घटनाएं होंगी और लोग इस तरह के काम करेंगे।”
प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ने राजनेता और प्रशासक के तौर पर पूरी तरह से सरेंडर कर दिया है। उनकी यह स्थिति है कि वो मुख्यमंत्री बने रहें, बाकी बिहार में जिसको जो करना है वो कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति अनंत सिंह की पैरोल से नहीं बल्कि महागठबंधन सरकार बनने के बाद से बनी है।