अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): अररिया में सहायक शिक्षक पर फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी का मामला सामने आया है। बिहार विकास युवा मोर्च के अध्यक्ष सह आरटीआई एक्टिविस्ट प्रसेनजीत कृष्ण ने इस संबंध में अररिया डीएम से शिकायत की है। उनका आरोप है कि मध्य विद्यालय खैरखा फारबिसगंज के सहायक शिक्षक मो मुश्ताक आलम ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी ली है। बिहार विकास युवा मोर्च के अध्यक्ष सह आरटीआई एक्टिविस्ट प्रसेनजीत कृष्ण ने अररिया डीएम को दिए गए आवेदन में बताया है कि मोहम्मद मुस्ताक आलम, पिता स्वर्गीय खलील “शेख” जाति से आते हैं लेकिन, साल 2005 में मो मुस्ताक आलम ने प्रखंड शिक्षक के रूप में फर्जी जाति प्रमाण पत्र में धुनिया जाति का लगाकर नौकरी प्राप्त कर लिया।
उनका खतियान, केवाला और जमीन का रसीद में जाति में शेख दर्ज है। इन्होंने किस आधार पर धुनिया जाति प्रमाण पत्र बनाया है। यह जांच का विषय है। प्रसेनजीत कृष्ण ने कहा कि मुस्ताक आलम पूर्व में भी फर्जी वाड़ा करके एक नेपाली नागरिक को अपना भाई बताकर फर्जी पासपोर्ट बनवा लिया था। अब यह मामला पूर्व में उजागर हो चुका है। साथ ही उन्होंने कहा है कि सही से जांच हो तो ऐसे कई मामले सामने आ सकते हैं। बिहार विकास युवा मोर्च के अध्यक्ष कृष्ण ने मो मुस्ताक आलम के दस्तावेज की जांच फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी से कराकर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग डीएम से की है।