अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी विकास कुमार ने अररिया में थानों का निरीक्षण किया। वही, निरीक्षण में उन्होंने थाना के हर चीज का निरीक्षण किया और सीसीटीएनएस का भी अवलोकन किया। डीआइजी विकास कुमार ने नये आपराधिक कानून पर भी विशेष चर्चा की और वही, महिला हेल्प डेस्क के सुचारू रूप से संचालन में थानाध्यक्ष को विशेष निर्देश दिये। नगर थाना की साफ सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने की बातें कही। मालखाना का सामान यदि इधर-उधर पड़ा हुआ है तो सुव्यवस्थित ढंग से एक जगह ही रखें। उन्होंने 01 जुलाई से जो नये आपराधिक कानून लागू किये गये हैं, उन कानूनों के बारे में थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी से जानकारी ली।
स्टेशन डायरी, उन्होंने सभी अभिलेख व संचिकाओं के रख-रखाव को भी देखा और कहा की जो भी लंबित कांड हैं। उन सभी लंबित कांडों को जल्द पूरा करने का भी निर्देश दिया और उन्होंने रात्रि पेट्रोलिंग को और बेहतर बनाने पर बल देने का भी निर्देश दिया। वही, इस मौके पर एसपी अमित रंजन, प्रशिक्षु डीएसपी संतोष पोद्दार व माधुरी कुमारी, नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक सहित नगर थाना के एसआई और सभी पुलिस के कर्मी मौजूद थे।