पूर्णिया : कल दिनांक 15-05-2024 को रात्रि गश्ती के क्रम में बलिया थानाध्यक्ष गुप्त सूचना मिली कि मधवापुर मुसोदास टोला से पासवान टोला होते हुए एक व्यक्ति टेम्पु से देशी चुलाई शराब लेकर मंजौर की ओर जाने वाला है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष के आदेशानुसार रात्रि गश्ती पुलिस पदाधिकारी द्वारा करमनचक नहर पुल पर वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया ।
वाहन चेकिंग के क्रम में एक व्यक्ति टेम्पू से महेशपुर की ओर से आते हुए दिखाई दिया, जो पुलिस के देखते ही टेम्पु छोड़कर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया तथा टेम्पू की विधिवत तलाशी ली गई तो टेम्पु से कूल 45 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधि सम्मत कारवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया।