पूर्णिया : सोमवार दिनांक 29-04-2024 को बनमनखी थानाध्यक्ष को गुप्त सुचना मिली कि उमेश चौधरी पिता स्व० भागवत चौधरी राजघाट र्वाड न0-17 थाना बनमनखी के द्वारा अपने राजघाट वार्ड-17 सिथित दुकान पर स्वापक औषधि मनोतेजक पदार्थ गांजा बेचा जा रहा है।
अभियुक्त कि गिरफ्तारी एवं गांजा की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदधिकारी के नेतृत्व में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ राजघाट उमेश चौधरी के दुकान पर पहुँचे तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति दुकान से भागने का प्रयास किया,
जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया तथा उनके दुकान कि विधिवत तलाशी ली गयी तो उनके दुकान से कुल 350 ग्राम गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को विधि सम्मत कार्यवाई करते हुए न्यायिक हिरासत मे भेजा गया।