पूर्णिया : दिनांक 29 4 2024 को नगर निगम पूर्णिया के पूर्व वार्ड पार्षद सह जिला अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा पूर्णिया सरिता राय ने नगर आयुक्त नगर निगम पूर्णिया को आवेदन देकर वर्तमान समय में बढ़ती हुई गर्मी,लु एवं हीट स्ट्रोक को देखते हुए शहर के बस स्टैंड ,टैक्सी स्टैंड, रेलवे स्टेशन ,मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल, मार्केटिंग यार्ड, चौक चौराहों इत्यादि सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की है। सरिता राय ने अपने बयान में कहीं की जिस तरह से पूर्णिया शहर में गर्मी बढ़ रही है लू चल रहा है उससे काफी लोग हीट स्ट्रोक के शिकार होकर बीमार पर रहे हैं।
उनके परेशानियों का हल करने को उद्देश्य से सभी जगहों पर नगर निगम एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के पानी टंकी को अविलंब आवश्यकता अनुसार सभी स्थलों पर स्थापित किया जाए। साथ ही शहर के भीड़ भाड़ वाले चौक चौराहा पर पूर्व की भांति शीतल पेयजल की भी व्यवस्था की जाए ताकि राहगीरों को इसका लाभ प्राप्त हो सके।
नल जल योजना के तहत पूर्णिया शहर में जहां-जहां भी वाटर सप्लाई का लाइन चालू है उससे संबंधित स्थलों के चौक चौराहा पर भी पानी का टेप चालू करवाया जाए ताकि वहां राहगीर समेत सड़क पर विचरण करने वाले जीव जंतुओं को भी जल प्राप्त हो सके।
सरिता राय
पुर्व पार्षद सह
जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा पुर्णिया।