पूर्णिया : माले के वरिष्ठ नेता कामरेड स्व डाॅ एस के भारती की 10 वीं पुण्य-तिथि माले कार्यकत्र्ताओं ने श्रद्धांजलि समारोह एवं संकल्प मार्च भी निकाला । मुख्य अतिथि के रूप में कामरेड विजय कुमार मौजूद थे । इस कार्यक्रम का नेतृत्व कामरेड चतुरी पासवान, कामरेड संजय मंडल एवं कामरेड सुलेखा देवी ने किया ।
कार्यक्रम का षुभारंभ कामरेड स्व डाॅ एस के भारती के समाधि स्थल पर उनकी प्रतिमा पर फूलमाला चढाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया । मौके पर नेतृत्वकत्र्ताओं ने मुख्य रूप से केंद्र सरकार द्वारा भेदभाव की नीति, विभाजनकारी नीति, नागरिकों को नागरिकता से वंचित रखने की साजिश का जमकर विरोध प्रकट किया गया ।
उन्होंने भाजपा हटाओ, संविधान बचाओ का नारा देते हुए कहा कि मोदी-षाह की सरकार भाजपा-संघ विक्रेड के अनुसार देष के मजदूरों, किसानों, मेहनतकषों, आवामों की मूलभूत समस्याओं को हल करने के बजाय, देश में सदभाव बिगाड रही है । दिसंबर 2019 में पास किये गए भेदभावकारी एवं विभाजनकारी अन्यायपूर्ण नागरिकता संशोधन कानून को लागू करनेवाली नियमावली की अधिसूचना वर्ष 2024 के चुनाव के ठीक पहले जारी करना एक राजनीतिक साजिश है ।
जैसा कि गृहमंत्री अमित साह ने खुद सीएए की क्रोनोलाॅजी समझते हुए कहा था कि इस कानून को लागू करने के बाद एनआरसी, एनपीआर को देशव्यापी स्तर पर लाया जाएगा । इसके माध्यम से दस्तावेज दिखानेवाले नागरिकों को नागरिकता के अधिकार से वंचित कर दिया जाएगा । सीएए नागरिकों को धर्म के आधार पर बांटने के मकशद से लाया गया है । यह भ्रामक रूप से गैर मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता देने एवं मुसलमानों की नागरिकता छीन लेने, यहां तक कि देश से निकाल देने की बात की जा रही है ।
असम में की गई एनआरसी की कवायद एवं देष में जगह-जगह चलाए जा रहे बुलडोजर ध्वस्तीकरण अभियानों से स्पष्ट हो चूका है कि आदिवासियों सहित सभी समुदायों के गरीब इससे प्रभावित होंगे ।
देश का लोकतांत्रिक अभिमत एवं समान नागरिकता तथा संवैधानिक अधिकार आंदोलन ने सीएए, एनआरसी के पूरे पैकेज को संविधान पर हमला बताकर खारिज कर दिया है । वेलोग अपने अधिकारों के लिए संघर्षरत समाज के सभी तबकों से, एमएसपी के कानूनी अधिकार के लिए लड रहे किसानों, श्रम अधिकारों के लिए लडनेवाले मजदूरों , सुरक्षित रोजगार की मांग कर रहे यूवाओं आजादी, सुरक्षा एवं समान अधिकारों के लिए संघर्षरत महिलाओं, जातीय जनगणना व विस्तारित आरक्षण की मांग कर रहे वंचित लोगों से अपील करते हैं कि उन्हें एकजूट रहना होगा, ताकि जनता को बांटने की साजिश का पर्दाफाश किया जाए तथा आगामी लोकसभा चुनाव में फासीवादी ताकतों को शिकस्त देकर मोदी सरकार को बेदखल किया जा सके । इस अवसर पर कामरेड वासुदेव शर्मा, कामरेड संगीता देवी, कामरेड अनुपलाल बेसरा, कामरेड सृजन कुमार, कामरेड वशिष्ठ शर्मा, कामरेड गोपाल राम, कामरेड भगवान शर्मा सहित अन्य हजारों कार्यकत्र्ताओं ने भाजपामुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया ।