पूर्णिया/अरुण कु० सिंह : पूर्णिया के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह 30 अप्रैल 2024 को सेवानिवृत हो गए। सेवानिवृत्ति उपरांत दिन के 1:30 बजे एक सादे समारोह में उन्हें अधिवक्ता संघ में दी गई भाव-भीनी विदाई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित थे। सर्वप्रथम संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी ने संघ के प्रशाल में निवर्तमान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह को सॉल एवं बुके देकर उनका स्वागत किया। श्री तिवारी जब उनके कार्यकाल को याद कर रहे थे, तो तालियों से संघ का प्रशाल गुंजायमान होता रहा।
उन्होंने आगे कहा कि आपका कार्यकाल काफी सौहार्दपूर्ण और निर्विवाद रहा। इस मौके पर वरीय अधिवक्ता सह संघ के पूर्व अध्यक्ष बिभाकर सिंह ने अध्यक्ष महोदय को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि लोग आने वाले का सम्मान तो करते हैं, पर आपने तो जाने वाले का सम्मान कर एक उदाहरण पेश किया। उन्होंने आगे कहा की आपके ज्ञान और व्यवहार कुशलता ने पूर्णिया के अधिवक्ताओं के दिल को छू लिया। वरीय अधिवक्ता रमाकांत ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि आप हमसे दूर जाकर भी हमारे दिलों में बसे रहेंगे।
वरीय अधिवक्ता एवं बिहार बार काउंसिल के सदस्य राजीव शरण ने इस मौके पर अपने उद्गार में कहा आपके व्यवहार कुशलता से हम सभी अधिवक्ता काफी प्रभावित हुए। संघ के पूर्व महासचिव सह वरीय अधिवक्ता कन्हैया सिंह ने इस अवसर पर कहा कि अवकाश का दिन तो उसी दिन तय हो जाता है, जिस दिन कोई सेवा में आता है। आपके कार्यकाल से हम सभी काफी प्रभावित है और बहुत कुछ सीखने को भी मिला। वरीय अधिवक्ता मोहम्मद यूनुस ने कहा कि यह आपका व्यवहार कुशलता ही है की किसी अवकाश प्राप्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश को विदाई की बेला में संघ में बुलाकर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो की श्री सिंह ने 2022 के सितंबर माह में पूर्णिया में जिला एवं सत्र न्यायाधीश का पदभार ग्रहण किया था।
इससे पूर्व वे मुंगेर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश थे। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा की मेरे लिए गौरव की बात है की मुझे यह कहकर पूर्णिया भेजा गया था, की पूर्णिया एक बड़ा जजसीप है, जाकर संभालिए। यहां मुझे काफी सम्मान मिला।
पूर्णिया जजसीप में रहकर मुझे बहुत ही अच्छा लगा और यहीं मुझे सुपर सिलेक्शन ग्रेड भी मिला, इससे बड़ी उपलब्धि मेरे लिए और क्या हो सकता है। अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संघ के महासचिव सुमन जी प्रकाश ने कहा कि आप जब भी पूर्णिया आए तो संघ में अवश्य ही पधारे, हमें गर्व होगा।