पूर्णिया/रूपौली/अभय कुमार सिंह : टीकापटी एवं रूपौली थाना क्षेत्रों में आग लगने से छः परिवारों के घर जलकर खाक हो गई है । इसमें लाखों रूपये की संपत्ति के नुकसान होने की खबर है । पहली घटना बीती रात देर रात टीकापटी थाना क्षेत्र के छर्रापटी गांव के हटियाटोला में हुई, जहां जेनरल स्टोर में आग लगने से लाखो रूपये के सामान जलकर खाक हो गई है ।
दूसरी घटना नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर चार में मंगलवार की दोपहर हुई । इस वार्ड के निवासी मो वसीर के घर में आग लग गई तथा उनके सभी पांचों पुत्रों के घर को देखते-देखते चपेट में ले लिया तथा जबतक ग्रामीण तथा दमकल आग को बुझाते, तबतक सभी सामान जलकर खाक हो गई ।
मौके पर मुखिया सुलोचना देवी, सामाजिक कार्यकतर्ता पप्पू मंडल, नगर पंचायत के वार्ड सदस्य भास्कर कुमार ने कहा कि सरकार पीडित परिवारों को सरकारी नियमानुसार उन्हें मुआवजा दे ।