PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : नारी सशक्तिकरण का ओज तब दिखा जब टीकापटी की ऐतिहासिक धरती पर महावीर कप फूटबाॅल टूर्नामेंट में महिला वर्ग के फाइनल में समय सीमा के भीतर पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर टीम की महज 13 वर्षीया सातवीं की छात्रा दिया विश्वास ने अंतिम क्षणों में मालदा टीम के विरूद्ध गोल करके, महावीर कप को अपने नाम कर लिया तथा नारी सशक्तिकरण के असली स्वरूप को दिखा गई । उसके गोल करते ही हजारो की संख्या में जुडे दर्शक वाह-वाह कर उठे । सभी लोग दिया को ही देख रहे थे । किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि देखन में छोटन लगे, घाव करे गंभीर वाली कहावत को चरितार्थ कर गई । उससे अपनी उम्र से कितनी बडी-बडी खिलाडियों के रहते, उसने कैसे कमाल कर दिया ।
मौके पर जब उसे मैन ऑफ़ द मैच का खिताब जिप सदस्य प्रतिमा देवी एवं मुखिया शांति देवी के द्वारा दिया गया, तब उसने जो कहा, उससे दर्शक एवं अतिथि दांतो तले अंगुली दबाने को मजबूर हो गए । दीया ने बताया कि वह इस्लामपुर की रहने वाली है तथा वह पांचवीं कक्षा से ही फूटबाॅल मैच खेल रही है । उसने अबतक लगभग दर्जनभर कप जीते हैं । जिसमें दिल्ली, पटना, कोलकाता, दालकोला, इस्लामपुर सहित अनेक जगहों पर हुई मैच में कप अपनी टीम के नाम किया है । उसकी इस ओज पर ट्राॅफी प्रदान करने के समय जिप सदस्य प्रतिमा सिंह एवं मुखिया शांति देवी ने गर्व से कहा कि नारी घर हो या बाहर, वह अपनी ओज छोडती है । बस उसे समुचित सहारा चाहिए तथा तरासनेवाला चाहिए । उन्होंने उसे बधाई दी तथा जीत के लिए धन्यवाद दिया । साथ ही उन्होंने माता-पिता से अपील की कि वे अपनी बच्चियों को जरूर पढाएं ।