पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: Purnia News थाना पुलिस ने रूपौली-बिरौली एसएच 65 पर वाहन चेकिंग के दौरान 6.30 ग्राम स्मैक बरामद करने में सफलता पाई है, यद्यपि बाइक सवार तस्कर बाइक छोडकर भागने में सफल हो गया, परंतु उसके पास में रखा स्मैक का पोलिथिन भागने के क्रम में वहीं गिर गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष पूजा गुप्ता ने बताया कि एएसआई उपेंद्र पाल पुलिसबल के साथ एसएच 65 पर वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्हें एक बाइक बिरौली की ओर से आती दिखाई दी। उसे रूकने का इषारा किया गया।
बाइक सवार पुलिस को देखते ही हडबडा गया तथा बाइक सहित आगे जाकर गिर पडा तथा भागने लगा, जबतक पुलिस पकडती, तबतक वह कुहासा का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। इसी दौरान भागने के क्रम में तस्कर के पास से एक काला पोलिथिन सडक पर गिर गया। उसकी तालाशी ली गई, तब उसमें 6.30 ग्राम स्मैक, एक मोबाइल एवं एक पैन कार्ड मिला। पुलिस ने तत्काल बाइक बीआर 10 एन 5023 को भी जप्त कर लिया तथा थाने ले आयी।
तस्कर की खोज के लिए छापेमारी की जा रही है। इस अभियान में एएसआई उपेंद्र पाल के साथ-साथ गृह रक्षक विंदेश्वरी साह, चंद्रदेव मंडल, उमेश कुमार मंडल आदि शामिल थे। स्मैक तस्करों का मनोबल टूटने का नाम नहीं ले रहा है, जबकि यहां से दर्जनों तस्करों की गिरफतरी हो चूकी है। देखें पुलिस कैसे इसपर समुचित रूप से लगाम लगाती है।