PURNIA NEWS : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बुधवार को थाना चौक पर अनुसूचित जाति, जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग तथा पिछड़ा वर्ग के लिए 65 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया। धरना राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास की अध्यक्षता में और जिला प्रधान महासचिव अभय कुमार सिन्हा के संचालन में हुआ। प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक दिलीप कुमार यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकारें संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन कर रही हैं और आरक्षण को धीरे-धीरे समाप्त करने की साजिश रच रही हैं।
जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास ने कहा कि जब तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री थे, तब 65 प्रतिशत आरक्षण लागू किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय में इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष प्रगति रजक ने आरएसएस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये संगठन धर्म के आधार पर वर्गीकरण करके दलितों और आदिवासियों को पीछे रखना चाहते हैं। कार्यक्रम में युवा राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष रुस्तम खान, पूर्व प्रत्याशी उपेंद्र शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने चेतावनी दी कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती, वे सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष जारी रखेंगे।