पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: Purnia News रुपौली प्रखंड के विजय मोहनपुर पंचायत एवं नाथपुर पंचायत में पिछले दिनों आई भीषण बाढ़ में 682 परिवारों को बाढ़ पीड़ित का मुआवजा दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ शिवानी सुरभि ने बताया कि नाथपुर पंचायत के नवादा बहुती के वार्ड नंबर 3 एवं 4 मैं एक 131 परिवारों के 613 सदस्यों के बीच बाढ़ पीड़ित का मुआवजा दिया गया है।
ठीक इसी तरह विजय मोहनपुर के मालपुर वार्ड नंबर 3, 4, 5, 6, 7, 8, 11, 13 एवं 14, जिसमें क्रमशः नगडहरी, बनकट्टा, रहीटोला , बुद्धुचक, मोहनपुर जानकी स्थान, मोहनपुर मालपुर, मालपुर पश्चिम, मालपुर पश्चिम टोला, वार्ड के पीड़ितों के बीच कल 225 परिवारों के 1230 पीड़ितों को राहत दी गई है।
उन्होंने कहा की जो भी वास्तविक रूप से बाढ़ पीड़ित थे, उन सभी लोगों को सूचीबद्ध कर मुआवजा सरकार की ओर से दिया गया है। लोग किसी के बहकावे में नहीं आएं, बाढ़ के दौरान सर्वेक्षण किया गया था कि किनके- किनके घर में बाढ़ आई थी। घर-घर सर्वेक्षण कराकर ही सभी पीड़ितों को मुआवजा दिया गया है।