पूर्णिया: Purnia News पूर्णिया जिले में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुई। जिले में कुल 42 परीक्षा केंद्रों पर 16,980 परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गई, जिसमें से 11,076 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 5,904 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने परीक्षा की समस्त गतिविधियों पर सतर्क नजर रखी और जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से लगातार निगरानी की। वरिष्ठ पदाधिकारी, दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों ने भ्रमणशील रहकर सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित किया।